आज हम आपको अपने इंस्टाग्राम में परमानेंट रहने वाली असली फोल्लोवेर्स यानि increase instagram followers and engagement की कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने वाले है। ये फोल्लोवेर्स और कही से नहीं आपकी टैलेंट से आएंगे लेकिन टैलेंट कहा इस्तेमाल करना है आपको बताएँगे
Table of Contents
Instagram क्या है,
आज के समय में शायद ही ऐसा कोई इंसान होगा जिसको इंस्टाग्राम के बारे में पता नहीं होगा, ये भलें हो सकता है की, इसको कैसे इस्तेमाल करते हैं और इसमें क्या क्या होता है, ये ना पता हो, हम सब जैसे इंस्टाग्राम का नाम सुनते हैं, तो हमारे मन में बरे बरे celebrity कि फोटो आ जाती है,
Instagram कब सुरु हुआ और किसने किया,
Social Media App Instagram को सन 2010 में लॉन्च किया गया था, और जिन्होंने इस app ko Design किया, उसका नाम Kevin systrom और Mike krieger था, इन्होंने ही इतने अच्छे app को हमसब के बीच लाया, और ये app धीरे – धीरे बहुत popular हो गया,
Instagram कैसे हुआ पॉपुलर
और इसकी लगातार बढ़ रही popularity को देखते हुए facebook ने 2012 में इसे पूरी तरह से खरीद लिया, इस ऐप का मकसद था लोगों को फोटो लेने के लिए प्रोत्साहित करना, जिसके वजह से इस ऐप में बहुत सारे नए नए तरह के Filters जोड़े गए, जिससे कि लोगों को और भी ज्यादा मन करे photos लेने का, और अच्छे-अच्छे फोटोस लेकर उसे इस App पर पोस्ट करें, ताकि उसके Friends और उसके Followers देखें उनकी फोटो को, और अगर उन्हें Photos पसंद आए तो उसे लाइक भी करें, इससे नए नए लोगों से जान-पहचान बढ़ेगी, और बाद में इस App को बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज भी इस्तेमाल करने लगे, फिर धीरे धीरे उनका भी पसंदीदा Social Media App इंस्टाग्राम बन गया,
इंस्टाग्राम में कौन कौन फीचर्स हुए है ऐड
Instagram एक ऐसा app है जिससे हम अपनी बातों को दूसरों तक पहुंचाते हैं, आजकल के जमाने में सभी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं, जैसे हम अपने सभी दोस्तो से बातें करने के लिए, दोस्तों और परिवार वालों से जुड़े रहने के लिए Facebook का इस्तेमाल करते हैं, वैसे ही इंस्टाग्राम भी एक ऐसा social media site है, जिसके मदद से हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़े रह सकते हैं, इसमें पहले सिर्फ Video call का option दिया हुआ था अब, इसमें लोगो के जरूरत के हिसाब से Voice call का भी Option दिया गया है,
हाल ही में इंस्टाग्राम ने अपने Social Media app इंस्टाग्राम में एक new Feature को add किया है जिसका नाम Reels, Reels एक ऐसा फीचर्स है जिससे आपको अपने अकाउंट में increase instagram followers and engagement की समस्या में सबसे ज्यादा मददगार होगी। है, Lockdown के समय में इस नए Reels feature को add किया गया था, ताकि लोग अपना वक्त reels बनाने और reels Upload करने में बिताए, क्योंकि जब Lockdown था तब लोगों का घर से निकलना बंद था जिससे लोग घर में बैठे बैठे परेशान हो जाते थे, इसलिए लोगों के मनोरंजन के लिए इस Reels Feature को लॉन्च किया था।
और इंस्टाग्राम में कई तरह के नए नए फिल्टर्स भी दिए है जिससे लोगो को रील्स बनाने में और भी आसानी हो और वो आराम से अपने increase instagram followers and engagement यानि सही सही फोल्लोवेर्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में ला सकते है। इसके अलावा डुएट का ऑप्शन भी हमें इंस्टा रील्स में देखने को अब मिलता है।
How to increase instagram followers and engagement
अपने इंस्टाग्राम में ओरिजनल फोल्लोवेर्स लाने कुछ ऐसे टिप्स जिन्हे शायद आप नहीं जानते होंगे इन्हे फॉलो करने के बाद आपको increase instagram followers and engagement की समस्या नहीं होने वाली है।
1. Hashtags (#) से followes बढ़ना
आपने बहुत सारे सोशल मीडिया App पर किसी भी पोस्ट के नीचे में किसी सब्द के पीछे (#) लगा हुआ देखा होगा, वही है, ( hashtag ), hashtag में हम किसी खास शब्द को सूचित करनें के लिए लगाते हैं, जिससे की आपका पोस्ट उस खास शब्द, वाले category में चले जाए और अगर कोई व्यक्ति उस खास शब्द को लिख कर Search करे तो उसमें आपका भी पोस्ट आ जाता है, और हम जिस तरह का पोस्ट या photos upload करते हैं, हम उसमे उससे ही मिलता हुआ hashtag का प्रयोग करते हैं,
Followers बढ़ाने में hashtag का Use
अगर हम instagram पर कोई भी फोटो पोस्ट करते हैं, तो उसमें नीचे कुछ लिखने का ऑप्शन आता है, जिसमें अगर हम hashtag का प्रयोग करेंगे तो उससे हमारा पोस्ट उस hashtag वाले ग्रुप में चला जाएगा, जिससे कि अगर कोई भी लोग उस hashtag वाले ग्रुप में जाएगा तो उस ग्रुप में दूसरे लोगों के साथ-साथ आपका भी पोस्ट लोगों के सामने आएगा, जिससे कि लोग आपका पोस्ट भी देखेंगे और पोस्ट के साथ-साथ आपका instagram account भी दिखेगा, और उनमें से जिन लोगों को आपका अकाउंट पसंद आएगा और आपका photos पसंद आएगा वो लोग आपको Follow कर लेंगे, तो इससे आप अपना followers बढ़ा सकते हैं।
2. Caption में Tag (Mantion) से फोल्लोवेर्स बढ़ाना
Tag, आपके किसी खास दोस्त, खास रिश्तेदार फिर किसी खास व्यक्ति को उसके ID के नाम से अपनें photos या post में प्रदर्शित करना, इसे ही कहते हैं Tag या mantion करना इसके इस्तेमाल से भी आप increase instagram followers and engagement यानि फोलोवर्स बढ़ा सकते है। इसमें जिसको आप personaly अपना photo दिखाना चाहते हैं, उसको आप उसके ID का नाम डाल के mantion या Tag कर सकते हैं।
Followers बढ़ाने में Tag (Mantion) का Use
अगर हमें Instagram में followers बढ़ाना है, तो हमें उन लोगों को Follow कर के रखना होगा जिसका followers instagram पर बहुत ज्यादा है, और अगर आप आपलोगों को followers बढ़ाना है तो, जब भी आप अपना कोई photos instagram पर पोस्ट करो उसमें अनलोगों को Tag या Mantion करना होगा इससे होगा ये की जिन जिन लोगों ने उनको follow कर रखा होगा उन सब को आपका फोटों दिख सकता है, और अगर आपका फोटो सबके सामने आएगा तो कुछ लोग आपके photos को like करेंगे और उनमें से कुछ लोग आपको फॉलो भी करेंगे। तो आप ये कर के अपने instagram account में followers बढ़ा सकते हैं।
3. Reels से Followers बढ़ाना
Instagram reels क्या है,
Instagram Reels के बारे में बहुत लोग जानते होंगे, और बहुत लोग नहीं भी जानते होंगे, और जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें बता दें कि, Instagram ने अपने app में 2020 में Covid के समय में एक नई feature लाई थी, जिसका नाम ( Reels ) है, इसमें आप short Videos बना कर अपलोड कर सकते हैं, और ये short videos आप instagram के इस Reels से ही बना सकते हैं,
Followers बढ़ाने में Reels का Use,
अगर आप instagram में अपना followers बढ़ाना चाहते हैं, तो आप instagram reels के माध्यम से भी अच्छे खासे followers बढ़ा सकते हैं, इसमें आपको बस अच्छी-अच्छी Reels instagram से ही बना कर आपको instagram के new Feature जिसका नाम Reels है, उसमे upload करें और इसमें बहुत सारे लोग आपका reels देखेंगे और अगर लोगों ने आपका reels देखना और शेयर करना सुरु कर दिया तो आपका reels Viral भी हो सकता है, और इसमें आपको बहुत सारे लोग follow भी करेंग, ये भी एक अच्छा तरीका है जिससे आप अपना followers बढ़ा सकते हैं।