अभी तक में हमने कई स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी है लेकिन भाई इस बार ये स्मार्टफोन सारे के सारे बेस्ट है इस 2022 की शुरुआत बहुत ही धांसू होने वाली है।
जिसमे ये तो अभी शुरुआत है तो शुरू करते है इस नए साल में अपकमिंग न्यू बेस्ट स्मार्टफोन जो जनवरी में लॉन्च होने वाले है।
1.Moto G71
हमारा जो पहला स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है वो होगा moto के तरफ से जैसा की हम सब जानते है। की moto ही ऐसी कंपनी है जो corona के कारण इतनी मुस्किल परिस्थिति में भी moto कंपनी ने अपने स्मार्टफोन लॉन्च करना बंद नही किया।
तो इस बार भी moto ने moto G71 लॉन्च किया है जो हमे जनवरी में देखने को मिल जायेगा। फोन के अंदर ole पैनल होने वाला है 6.4 इंच का और यहां पर आपको स्नैपड्रेगन 695 का एक 5G प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
और इस स्मार्टफोन के कैमरा की बात करे तो 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सैटअप दिया हुआ है। 5000mah की सुपर बैटरी दी हुई है
साथ में 30 वॉट का फास्ट चार्जर दिया हुआ है। ये तो कमाल की बात है इतनी अच्छी बैटरी के साथ चार्जिंग परफॉर्मेंस में भी कोई कमी नही।
इस तरह के फीचर्स देखे जायेंगे इस स्मार्टफोन में ये मुझे इतनी अच्छी तरह से इसलिए पता है। क्योंकि और कई देश में इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है जिसमे ये सारे फीचर्स है।
इस फोन की अगर प्राइस की बात करे तो बाकी देशों में हमने 24000 से 26000 की प्राइस देखी है। लेकिन इंडिया में आप एक्सपेक्ट कर सकते है इस स्मार्टफोन को 20000 के अंडर प्राइस में लॉन्च किया जाएगा।
- Battery : 5000mah
- Charger : 30w
- Camera : 50Mp triple camera
- Display : 6.4 inch
- Price : under 20000
2. Infinix series
next जो स्मार्टफोन के बारे हम बताने वाले है वो दरअसल एक 5G स्मार्टफोन है जो 20000 के अंडर लॉन्च होगी।
वैसे आपकी जानकारी ले लिए मैं ये बता दू की ये इस कम्पनी का पहला 5G स्मार्टफोन होने वाला है।
वैसे इस स्मार्टफोन के बारे में अभी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है तो इसके बारे में अभी हम कुछ भी बताने में सक्षम नही है।
लेकिन इतना पता है की इस नए स्मार्टफोन में फीचर्स काफी अच्छे दिए जायेंगे।
खैर ये सब तो कहने की बात है असली मजा तब आएगा जब ये फोन लॉन्च होगा। तब आप खुद इस फोन को खरीद कर सारे फीचर्स अच्छे देख पाएंगे।
Price : Under 20000
3. Realme 9 series
अब जो मैं अगला फोन आपको बताने जा रहा हु वो दरअसल एक फोन नहीं है मल्टीपल फोन है। और हम सभी को पता है मल्टीपल फोन लॉन्च करने की हिम्मत Realme के अलावा अभी किसी में नहीं है।
मतलब की Realme जब भी लॉन्च करते है एक लाइन लगा देते है जिसमे Realme कंपनी अलग और बाकी कंपनी अलग।
तो Realme में अभी हो क्या रहा 9series के बारे में निकल के आ रहा है। हर दिन Realme 9i के बारे में पता लगता है कभी 9 pro के बारे में पता लगता है।
और कभी pro+ के बारे में। तो भाई कहा जाए तो हर दिन Realme 9 सीरीज के बारे में कोई न कोई लीक्स सामने आती दिखाई पड़ती है। वैसे ये अभी पूरी तरह से पता नही है लेकिन कुछ दिन पहले
Realme 9 Pro+ के बारे में हमे जानकारी मिली है जिसमे 65 वॉट की सुपर फास्ट चार्जिंग होने वाली है जो की एक 5G smartphone होगा।
इसमें 50Mp का प्राइमरी कैमरा होगा और फ्रंट सेल्फी कैमरा आपका 16 मेगापिक्सल का दिया जाएगा। जो की बहुत ही मस्त क्वालिटी में पिक्चर क्लिक करने वाली है।
तो कुछ इस तरह से हमारा इस स्मार्टफोन में फीचर्स होने वाले है। ये तो कन्फर्म भी है की ये किस नेम से आएगा लेकिन इतना जरूर बता देना चाहूंगा।
की Realme 9 सीरीज से रिलेटेड में ने स्मार्टफोन लॉन्च होगा। इसके लिए आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा।
Fratures
- Primary Camera : 50Mp
- Selfie Camera : 16Mp
- Charger : 65W
4. One plus
हमने इन सभी स्मार्टफोन के बारे में तो बात कर लिए लेकिन इसके अलावा one plus भीं किसी से पीछे नही रहना चाहते। One plus ने भी कई फोन लॉन्च करने का मन बना लिया है जिसमे एक है।
One plus Nord 2C ये फोन भी 5G होने वाल है ये फोन जल्द ही इंडिया में लॉन्च होने वाला है। जिसमे कई शानदार फीचर्स दिए हुए है जिसमे dimensity 900 जब सेट होने वाला है। कैमरा 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
और डिस्प्ले 6.4 इंच का FHD+ Amoled डिस्प्ले होने वाला है जो की इस स्मार्टफोन को और भी खास बनाती है। इसमें 4500mah की सुपर पावर बैटरी दी हुई है।
साथ में इसमें 65 वॉट का बहुत ही जबरदस्त फास्ट चार्जर दिया हुआ है जिससे आपका फोन तुरंत फुल चार्ज हो जायेगा। आपका बैटरी भी 4500mah की है तो जल्दी बैटरी भी डाउन नही होगी।
इस फोन को प्राइस की बात करे तो कोई फिक्स प्राइस नही है लेकिन आप एक्सपेक्ट कर सकते हो 28000 से 30000 के बीच।
features
- Dimensity : 900
- Battery : 4500mah
- Charger : 65W
- Display : 6.4 inch FHD+ Amoled
- Price : 28000 to 30000
5. S21 FE 5G
अगला जो फोन बताने जा रहे है ये फोन उनलोगो के लिए काफी मजेदार होने वाली है जो लोग कम प्राइस ले अंदर एक बेस्ट स्मार्टफोन के तलाश में है।
इस स्मार्टफोन के डेट्स को लेकर कुछ कहा नही जा सकता क्योंकि ये हर बार चेंज होते नजर आ रही है। लेकिन इतना तय है की ये जनवरी तक में आपको देखने को अच्छी तरह से मिल जाएगा आप इसे जल्द ही खरीद पाएंगे।
इसके प्राइस ले बारे में अभी किसी को भी जानकारी नही है लेकिन ये देखने योग्य होगा की इंडिया में ये फोन किया प्राइस में लॉन्च होता है।