Top 5 best salary computer courses After 12th जल्दी करे

दोस्तो आज की दुनिया में कंप्यूटर को बहुत ही इंपोर्टेंट्स दिए जा रहे है। आज कल हर छोटे बड़े कामों में कंप्यूटर को बहुत मायने दिए जा रहे है। ऐसे में कंप्यूटर रिलेटेड डिजिटल स्किल्स काफी मायने रखते है। बहुत लोगो के मन में ये सवाल उठता है की कौनसे कोर्सेज करने से हमे फायदा होगा। और हमारा टाइम जो कंप्यूटर सीखने में बिताया है वो खाली नही जायेगा। बहुत स्टूडेंट्स 12th तो कर लेते है फिर उसके मन में रहता है की अब क्या करे। तो आज हम बताएंगे कुछ ऐसे कोर्सेज जिनकी इंपोर्टेंट आज की दुनिया में बहुत है।

1.Graphic designing Courses

  • आज के समय में अगर पॉपुलर कोर्स के बारे में कहा जाए तो मोस्ट पॉपुलर है Graphic designing course। इसका कारण है हर ब्रांड या बिजनेस अपना ऑनलाइन प्रेजेंट्स यूनिक बनाना चाहता है।
  • जैसे वेबसाइट, एडवरस्टीमेंट, ऐप्स, विडियोज हर जगह graphic designing पाई जाती है। अपनी ऑडियंस का इंट्रेस्ट बड़ाने के लिए कंपनी graphic designing को अच्छी खासी सैलरी देती है।
  • लोग text पढ़ने से पहले ग्राफिक और अपेरिंस पर ध्यान देते है और कुछ समय में ही उसके दिमाग में उस कंपनी या प्रोडक्ट के बारे में ही एक इंप्रेशन बन जाता है।
  • फिर भले ही वो किसी कंपनी का एड हो या वेबसाइट इंडिया में आप स्टार्टिंग में ही इस कोर्स को करने के बाद 30,000 से 35,000 की सैलरी हर महीने सिक्योर कर सकते है।
  • इसमें आप अधिक से अधिक 1,00,000 से 2,00,000 या उससे भी ज्यादा earn कर सकते है। आप graphic designing के बाद UX और UI डिजाइन में भी एंटर कर पाएंगे।
  • अगर बात करे frilansic की तो इनिसियल कुछ प्रोडक्ट के बाद ही आप इतना काम एक्वायर कर पाएंगे की महीने में ही 1,00,000 रुपए earn कर लेंगे। कारण यह है की ग्राफिक डिजाइनर का earn डिसाइड होता है।
  • उनके काम के क्वालिटी के एक्रोडिंग अगर आप ग्राफिक डिजाइन सीखने के बाद एक्सीलेंट लेवल का पॉटफोलो बिल्ड करेंगे। तो आपको हाई रेट पर हाई earn करने में भी कम्पनी एक्सेप्ट करेंगी। इस तरह अगर आपको ग्राफिक डिजाइन में इंट्रेस्ट है तो ये कोर्स आपके लिए सबसे अच्छा साबित होगा।

2.Animation course

  • अगर आप एक क्रिएटिव इंसान है और आउट ऑफ द बॉक्स थिंकिंग रखते है तो इस कोर्स को जरूर opt करना चाहिए। आज हर एक प्लेटफॉर्म TV और मूवीज जैसे हर जगह पर एनीमेशन पॉपुलर हो गया है।
  • गेमिंग में भी एनीमेशन और VFX एक्सपर्ट की डिमांड बहुत ऊंचाई पर है। साथ ही आप सोशल मीडिया में भी डेली कई ऐसे एडवरसाइटिंग कैंपिंग देखते है जहा एनीमेशन विडियोज प्रेजेंट किए जाते है।
  • आज ऑडियंस को लाइफ में अनदेखी चीज़े स्क्रीन पर प्रेजेंट की जाती है VFX की मदद से इंपॉसिबल विजुअल भी एकदम रियल स्टीकली स्क्रीन पर उतारे जाते है। इन सबके पीछे एनीमेशन और VFX का वर्क होता है।
  • इसलिए VFX और एनीमेशन की जानकारी कलेक्ट करके आप अपनी क्रिएटिविटी को प्रोफेशनल लर्निंग के साथ क्लब कर सकते है। उसके बाद अगर आपका काम सबसे अलग और अच्छा है तो आपको अपने मनचाहे कई ज्यादा सैलरी देने वाली जॉब मिल जायेगी।
  • ये काम आपको काफी इंट्रेस्टिंग लगेगी जिसमे आप अपने पसंद से फिलेंसर या फुल टाइम एक्सपर्ट बन सकते है। ज्यादातर लोग इसमें फिलेंसर ही करना पसंद करते हैं। इससे आपको वेराइटी के साथ मल्टीपल प्रोजेक्ट मिल जाते है।

3.Web Development Courses

  • इस फील्ड ने रिसेंटली काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है और ये भी सच है की की आने वाले सालों में इसकी पॉपुलैरिटी बिलकुल नही घटने वाली है। जब तक इंटरनेट है तब तक anything related to the word web की डिमांड है।
  • केवल कुछ सालो में हमने देखा है की वेबसाइट का कॉन्सेप्ट सिर्फ बड़ी कंपनी तक सीमित नहीं रहा है। अगर आप सहर में ही देखेंगे तो काफी सारे बिसनेस अपना खुद का वेबसाइट बनाने लगे है।
  • दुनिया इंटरनेट का use ज्यादा से ज्यादा कर रही है और उसे अपने काम में ला रही है। इसलिए आज कोई भी कंपनी प्रोडक्ट या वेबसाइट का होना जरूरी है हम जब भी किसी ब्रांड के बारे में अच्छा या बुरा सुनते है।
  • तो उसे सबसे पहले गूगल में सर्च करते है। एक ब्रांड का वेबसाइट उसकी फेस होती है इसलिए हर कोई अपनी वेबसाइट को टॉप रैंक करवाना चाहता है।
  • तो इंडस्ट्री में ऐसे प्रोफेशनल की डिमांड है जो कंपनी में स्टैंड्स को मैच करती हुई वेबसाइट बना सके। न सिर्फ उसे बनाना बल्कि कुछ वेब डेवलपर उसके बाद की मेंटेनेंस और अदर इंपोर्टेंट सर्विसेज भी प्रोवाइड करे।
  • एक वेबसाइट का पूरा layout और डिजाइन डिसाइड करना सबकुछ इनोगेटिव और यूसेफेंली प्रेजेंट करना। ये सब आपको इसमें इंट्रेस्टिंग लगेगा।
  • इसलिए अगर आपको अच्छी सैलरी चाहिए और अपने काम को खाली नहीं रखना है। तो आपको Web Development course को कर लेना चाहिए।

4.Digital Marketing Course

  • studies की माने तो अगले 7 से 10 साल तक इस स्किल की डिमांड बनी रहेगी या कह सकते है उससे अधिक टाइम तक भी। मार्केटिंग के मायने अभी काफी बदल चुके है देखा जा रहा है हर बिजनेस ऑनलाइन हो रहा है।
  • लेकिन क्या सिर्फ ऑनलाइन प्रेजेंट्स और वेबसाइट होना काफी है नहीं अगर लोगो तक अपने प्रोडक्ट और सर्विस को पहुंचना है तो उसका सही तरह से ऑनलाइन प्रमोशन होना भी जरूरी है।
  • हर ब्रांड अपनी मार्केटिंग स्टेरेजी को डिजिटल दुनिया के हिसाब से अपडेट कर रही है। और ये पॉसिबल है डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट की वजह से डिजिटल मार्केटिंग नेम से ही पता चलता है।
  • किसी भी सर्विस या प्रोडक्ट को डिजिटल के माध्यम से प्रमोट करना है। अपनी टारगेट ऑडियंस के सामने कंप्टेटर से बैटर प्रूफ होने के लिए कंपनी डिजिटल मार्केटिंग को बाडिया रेट पर हायर कर रही है।
  • अगर आप कंपनी के सेल्स और रैंकिंग बड़ा पा रहे है तो कंपनी आपके सैलरी को और भी increase करने के लिए रेडी होती है। काफी सारे यंग स्टूडेंट्स इस कोर्स को करने के लिए सामने आते दिखाई दे रहे है।
  • आप 12th के बार डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर सकते है आने वाले समय में सोशल मीडिया काफी बड़ी प्लेटफॉर्म बनने वाली है। उसमे ये डिजिटल मार्केटिंग काफी काम में आने वाला कोर्स है।

5.App Development Courses

  • आज कल हम हर उस साइट को जो हमे ज्यादा पसंद है उसे सर्च करने के बजाय उसका app install करना ज्यादा बैटर समझते है।
  • ऐप्स से हमारा एक्सपीरियंस एकदम सिंपल hassale free और पर्सनलाइज्ड होता है साथ ही साथ ही इंडस्ट्री में ऐसे कई ऐप्स आ गए है जिससे हमारा डेली का काम आसान हो जाता है।
  • गेम, म्यूजिक, स्टडी, cap booking, dress हर तरह के जरूरत के लिए ऐप्स अवेलेबल है मोबाइल के इंट्रेस्टिंग फीचर्स के कारण ऐप्स डेवलपर की डिमांड काफी बड़ गई है।
  • रिजर्चेस के हिसाब से आज के समय वेब साइट से ज्यादा ऐप्स का इस्तेमाल ज्यादा होता है । डेली हजारों ऐप्स लॉन्च किए जा रहे है पिछले साल 200 बिलियन ऐप्स डाउनलोड किए गए है।
  • कहा जा रहा है की अगले कुछ सालो में ऐप्स डेवलपर की डिमांड काफी बड़ जाने वाली है। तो अगर आप ये कोर्स सिख लेते है तो आने वाले समय में आप इस कोर्स ली मदद से ऐप्स dewloping में काफी अच्छी सैलरी पे कर सकते है।

तो ये थे कुछ ऐसे कोर्सेज जो आप easily 12th के बाद कर सकते है इन्हे सीखने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नही है। गूगल में या यूट्यूब से फ्री में इसके वीडियो से आप ये सिख सकते है अगर आप सीखना चाहते है तो इससे आप अपने स्किल्स बढ़ाए और हाईएस्ट paid ammount agree करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *