GT VS LSG Team Prediction, Dream 11 fantasy player prediction, season 15 match no 4 preview in hindi, Live scores update, pitch Report, TATA IPL 2022 LSG vs GT Match highlights,
Live Score Update: LSG vs GT match no. 4 1st inning LSG Batting
LSG 158/6 (20 over)
1st inning का लास्ट ओवर करने आया वरुण आरोन और दूसरे गेंद में ही ,four, krunal pandya और चौथे बॉल में वरुण आरोन ने लिया आयुष badoni का विकेट कैच लिया टीम के कप्तान ने A badoni 54(41) जिसमे 3 छक्के और 4 चौके भी शामिल। इस तरह 20 ओवर में K pandya 21(13), D Chameera 1(1)
LSG 149/5 (19 over)
लोकी फर्गुसन आए 19वा ओवर डालने स्ट्राइक पर है krunal और लिया पहले बॉल में सिंगल फिर डॉट गेंद और फर्गुसन के तीसरे बॉल में ,six, लगाए Ayush badoni अपना पहला मैच खेलते हुए फिफ्टी जड़ दिए। A badoni 53(39), K pandya 15(10)
LSG 139/5 (18 over)
शमी को बुलाया गया और दूसरे ही गेंद पर चांस बना मगर बच गए और तीसरे गेंद में ,four, और बैक टू बैक ,four, लगातार krunal pandya रन मारते हुए। लखनऊ के लिए अच्छा ओवर जाते हुए लास्ट बॉल में एक और ,four, इस बार सामने है Ayush badoni। K pandya 13(8), A badoni 45(35)
LSG 124/5 (17 over)
Lockie Ferguson को बुलाया गया है और डेथ ओवर में अच्छा करते है फर्गुसन अपने पहले तीन गेंदों में दिए 3 रन और अच्छी गेंदबाजी करते हुए फर्गुसन। लेकिन लास्ट बॉल में जड़ दिए ,चौका, आयुष badoni ने K pandya 3(4), A badoni 40(33)
LSG 116/5 (16 over)
2:30 मिनट का ब्रेक हुआ खत्म और राशिद खान आए है अपना लास्ट ओवर लेकर और डॉट बॉल करते हुए तीसरे बॉल में ही ,six, लगाया Ayush badoni और फिर पांचवे बॉल में रिव्यू लिया राशिद खान बैटिंग कर रहे है दीपक हुडा और ये ,out, हुआ lbw। ओवर का लास्ट गेंद डालते हुए राशिद खान डॉट बॉल एक सफलता भी हासिल की अपने लास्ट ओवर में, A badoni 35(30), Krunal pandya 0(1)
LSG 109/4 (15 over)
हार्दिक पांड्या अपना लास्ट ओवर करने आए और पहले बॉल में ही ,six, ayush badoni द्वारा दूसरे गेंद में ,four, फिर बैक टू बैक ,four, ayush badoni भी अब आगे आते हुए बैटिंग में और इस तरह लास्ट गेंद में फिर ,four, बाउंड्री देते हुए। A badoni 28(26), D hooda 55(40)
LSG 90/4 (14 over)
राशिद खान आए और पहले गेंद में ही ,six, और दीपक हुडा का ये चौथा अर्धशतक पुड़ते हुए। लखनऊ टीम को बहुत बड़ा सपोर्ट दीपक हुडा द्वारा D hooda 51(38), A badoni 13(22)
LSG 80/4 (13 over)
तीसरा ओवर और तीसरा गेंदबाज वरुण आरोन के पहले बॉल में दीपक हुडा ने लगाया ,four, दूसरे गेंद में ,six, अच्छा ओवर LSG के लिए जाते हुए टीम को दीपक हुडा संभालते हुए। पांचवे बॉल में फिर से ,four, और इस तरह ओवर हुआ खत्म D hooda 43(34), A badoni 11(20)
LSG 63/4 (12 over)
राशिद खान ये दूसरा ओवर और तीसरे बॉल में रिव्यू लेकिन कोई सफलता नहीं 1 रन होते हुए लास्ट बॉल में 2 रन ले के ओवर किया खतम D hooda 27(29), A badoni 10(19)
LSG 58/4 (11 over)
फिर से हार्दिक पांड्या अपना तीसरा ओवर डालने आए और पहले बॉल में ही four बॉलिंग करते हुए चौथे बॉल में four एक बाउंड्री आई दीपक हुडा द्वारा अच्छी बल्लेबाजी करते हुए। D hooda 25(27), A badoni 7(15)
LSG 47/4 (10 over)
2:30 मिनट के ब्रेक के बाद अब आए आए है करामाती खान राशिद खान और अपने पहले बॉल में 1 रन दूसरे बॉल में 1 रन और यह शानदार बैटिंग साझेदारी करते हुए दोनो बल्लेबाज सिंगल ले रहे है। और अपने ओवर में 5 रन दिए। D hooda 15(22), A Badoni 6(14)
LSG 42/4 (9 over)
टीम के कप्तान अपने हार्दिक पांड्या अपना दूसरा ओवर करते हुए। और चौथे बॉल में दीपक हुडा ने लगाया चौका और इसके बाद कोई रन नही A badoni 4(12), D hooda 12(18)
LSG 36/4 (8 over)
फर्गुसन अपना दूसरा ओवर करने आए और मात्र में 3 रन दिए कोई 4 और 6 नही A badoni 3(9), D hooda 7(15)
LSG 33/4 (7 over)
गुजरात टाइटंस के कप्तान खुद 2 साल बाद हार्दिक पांड्या बॉलिंग करने आए। और अपने पहले ओवर में मात्र में 1 रन दिए A badoni 2(7), D hooda 5(11)
LSG 32/4 (6 over)
फर्गुसन अपना पहला ओवर करने आए और लगातार डॉट बॉल करते हुए। और अपने ओवर में मात्र में 3 रन दिए। D hooda 5(7), A Badoni 1(5)
LSG 29/4 (5 over)
शमी अपना तीसरा ओवर करने आए और तीसरे बॉल में ही मनीष पांडे को बोल्ड किया। Manish pandey 6(5) जिसमे 1 चौका भी लगाए। और शमी का सफल ओवर और टीम Deepak Hooda 4(3), Ayush Badoni 0(3)
LSG 26/3 (4 over)
पहला बॉल wide दिया और lewis की शानदार बैटिंग एक और चौका। तीसरे बॉल में ही एक और विकेट E lewis की और बहुत निराश होते लखनऊ टीम E lewis 10(9) जिसमे 2 चौके भी लगाए। अब बैटिंग करने आए दीपक हुडा और अपने पहले बॉल में ही 1 रन लिया और ये फिर दूसरी मिसफील्ड और 4 रन देते हुए। लाइन से भटक गए और एक और wide देते हुए। Deepak Hooda 1(1) : M pandey 6(4)
LSG 14/2 (3 over)
mohammad शमी बॉलिंग करने आए और पहले बॉल में ही फर्गुसन की खराब फील्डिंग के कारण 4 रन दिए। और इस तरह out किया एक और ओपनर क्विंटन डि कॉक को 7(9) जिसमे एक चौका शामिल। अब बैटिंग करने आए मनीष पांडे M pandey 1(1) : E lewis 6(7)
LSG 9/1 (2 over)
Varun aron बॉलिंग करने आए और अपने तीसरे बॉल में 4 रन अपने खाते में जोड़े Evin lewis ने शानदार बैटिंग करते हुए। और ओवर खत्म होते हुए। De kock 3(6) : E levis 6(5)
LSG 2/1 (1 over)
शमी बॉलिंग करने आए और पहले बॉल में ही KL rahul को पेवेलियन की तरफ भेजा। और lewis batting करने आए।
Quinton De kock 1(2), Evin Lewis 1(3)
Team XI:
Gujrat Titans : Shubhman gill, Matthew Wade(w), Vijay shankar, Abhinav Manohar, Hardik Pandya(C), David Miller, Rahul Tewatia, Rashid khan, Lockie Ferguson, Varun aron, Mohammad shami
Lucknow Super Giants: Kl Rahul(C), Quinton De kock(w), Evin lewis, Manish Pandey, Deepak Hooda, krunal pandya, Mohsin Khan, Ayush badoni, Dushmantha Chameera, Ravi Bishnoi, Avesh Khan
Gujrat Titans Won Toss And choose to Bowl first
TATA IPL 2022 match no.4
LSG vs GT match details:
Match | LSG vs GT |
Date,time | 26 march 2022, 7:30pm |
Stadium | Wankhede Stadium, Mumbai |
Captain | KL Rahul(LSG) VS Hardik Pandya (GT) |
Live Streaming | Diseny plus Hotstar, star sport network |
LSG vs GT Match 4 Preview:
TATA IPL 2022 का यह 4th मैच इस बार की दो नई टीम गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर के बीच 28 मार्च शाम 7:30 बजे एक बार फिर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
आपलोग इसे लाइव स्कोर शाम 7:30 बजे से यहां देख सकते है और इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, Diseny plus Hotstar में भी देख सकते है।
Missing player:
जिस तरह हमने देखा कोलकाता में एरोन फिंच, पेट कमिंस और बैंगलोर में ग्लेन मैक्सवेल, हेजलवुड और भी टीमों में कुछ प्लेयर अवेलेबल नहीं थे। उसी तरह कुछ प्लेयर आज इस मैच में अवेलेबल नहीं हो पाएंगे।
मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाई आज के मैच ये प्लेयर अवेलेबल नहीं होंगे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की अभी सीरीज चल रही है। लेकिन बहुत जल्द यानी 6 या 7 अप्रैल से सभी जो प्लेयर अभी अवेलेबल नहीं है आ जायेंगे।
मार्कस स्टोइनिस ने हाल में लीग मैच में शानदार पारी खेली थी इससे पता चलता है की stoinis का फॉर्म बरकरार है और लखनऊ टीम में आने के बाद लखनऊ और भी मजबूत टीम बन जायेगी।
कप्तान पे रहेगी सभी की नजर
Mega auction के बाद दो नई टीमों की एंट्री जिससे हमे अब 8 नहीं 10 टीमों को देखने को मिलेगा और दोनो को अपना बेस्ट कप्तान मिला है। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और लखनऊ सुपर के कप्तान KL राहुल को बनाया गया है।