IPL 2022 RCB Vs PBKS Dream team, Du Plessis give Orange cap

TATA IPL season 15 का 3rd match RCB vs PBKS 27 मार्च को शाम 7.30 बजे भारतीय समय अनुसार मुंबई के Dr. Dy Patil Sports Academy स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस पोस्ट में मैच के live score, team squad और पिछले रिकॉर्ड के बारे में बताया जाएगा।

Player of the match

Odean Smith

2nd Inning PBKS Batting

punjab में ओपनिंग करने आए नए कप्तान मयंक अग्रवाल के साथ नए ओपनर शिखर धवन और पंजाब की टीम ने पहले पावर प्ले 6 ओवर में 63 रन बनाए बिना एक भी विकेट गवाए। जिसमे मयंक अग्रवाल ने 30(21) और शिखर धवन 23(15) का योगदान दिया और 8 वे ओवर में हसरंगा के पहले बॉल ने ही चलता किया मयंक अग्रवाल को और मयंक ने बनाए 32(24) जिसमे 2 चौके और 2 छक्के भी जड़े। फिर आगे पारी को संभाला राजपक्षा और धवन ने जिसमे 10 ओवर तक में पंजाब की टीम ने बनाए 97/1 कहा राजपक्षा ने 21(11) गेंदों में और धवन 34(25) गेंदों में बनाए। आगे हर्षल पटेल ने 11.2 ओवर में शिखर धवन का विकेट गिरा के अपना पहला विकेट हासिल किया। धवन का स्कोर रहा 43(29) गेंदों में जिसमे 5 चौके और 1 छक्के जड़े। सिराज ने अपने 13.1 और 13.2 ओवर में एक के बाद एक विकेट लिए जिसमे शाहरुख खान और न्यू प्लेयर राज बावा को चलता किया। 14.5 ओवर में आकाश दीप ने लिविंगस्टोन को भी आउट किया जिसने 19(10) रन बनाए और 2 छक्के जड़े इस 15 ओवर तक में पंजाब किंग का स्कोर रहा 156/5 और फिर 205 रनो का पीछा करते हुए ओडियन स्मिथ के शानदार परफॉर्मेंस से टीम ने 20 ओवर में 208 रन बनाए जिसमे ओडियन स्मिथ ने 25 रन सिर्फ 8 गेंदों में बनाए जिसमे 3 छक्के और एक चौके जड़े साथ में शाहरुख खान ने 24(20) बनाए। और पंजाब टीम चासिंग करती हुई IPL 2022 का पहला मुकाबला जीत लिया।

1st Inning RCB Batting

RCB ने शुरुआत में अपनी पारी संभालते हुए पहले पावर प्ले 6 over में 41 रन बनाए बिना एक भी विकेट गवाए। 7 वे ओवर में साझेदारी टूटी और अनुज रावत पेवेलियन के तरफ जाना पड़ा जिसमे राहुल चाहर ने शानदार बॉलिंग की इस तरह पंजाब के शानदार बॉलिंग से पारी थम सी गई। और 10 ओवर में मात्र 70 रन बनाए जहा faf du plessis 17(30) और विराट कोहली 14(10) बनाए। फिर रनो की गति को बढ़ाते हुए RCB के कप्तान faf du plessis ने 15 ओवर तक में 68(49) 49 गेंदों में 68 रन बनाए जिसमे 4 छक्के भी लगाए। कोहली का 15 ओवर तक में स्कोर 38(21) में रहा और RCB का स्कोर 15 ओवर के बाद 142/1 रहा। 18 वे ओवर के पहले बॉल में ही अर्शदीप ने आउट किया RCB के कप्तान faf डुप्लेसिस को और कैच लिया शाहरुख खान ने फिर दिनेश कार्तिक के शानदार बैटिंग से टीम 20 ओवर में 205 का टारगेट पूरा कर पाई 2 विकेट के नुकसान पर जिसमे दिनेश कार्तिक ने शानदार बैटिंग से 32(14) और विराट कोहली 41(29) पर नाबाद रहे।

Punjab kings ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Team Squad:

Royal challengers Bangalore: Faf duplesis, Anuj Rawat, Virat Kohli, Dinesh Kartik, Sherfon Rutherford, Shahbaz Ahmed, Wanindu Hasaranga, David Willey, Harshal Patel, Akash Deep, Mohammad Siraj

Punjab kings: Shikhar Dhawan, Mayank Agarwal, Liam Livingston, Bhanuka Rajapaksa(w), Sharukh Khan, Odean Smith, Raj Bawa, Arshdeep Singh, Harpreet Brar, Sandeep Sharma, Rahul Chahar

TATA IPL 2022

IPL 2022 RCB VS PBKS details :

MATCHRCB vs KXIP
Date26 march 2022
Time7:30 pm
StadiumDr. Dy Patil Sport Academy, Mumbai
CaptainFaf Duplesis VS Mayank Agarwal
Live StreamingDiseny plus Hotstar & sports Network
RCB VS KXIP IPL 2022

Pitch Report

Dr. Dy Patil sports academy इससे पहले 7 IPL मैच यहां हो चुका है। मुंबई के अन्य स्टेडियम की तरह यहां भी रनो का पीछा करने वाली टीम का प्रभावशाली track record रहा हैं।

T20 Domestic

Match Played : 7

Batting First win : 1

Batting Second win : 6

Tie : 0

Avg. Score in Bat 1st : 143

  • Highest Score : Pune Warriors 187/5
  • Lowest Score : Punjab Kings 112/8

Recent 3 Match Play this Stadium

1.PUN VS KKR

PUN 1st inning : 118/7

KKR 2nd inning : 119/3

Chasing team : won

2.PUN VS DEC

PUN 1st Inning : 136/9

DEC 2nd inning : 138/4

Chasing Team : won

3.MI VS PUN

MI 1st inning : 160/7

PUN 2nd Inning : 139/7

Batting Team : won

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *