मिर्जापुर के फैंस अब इंतजार हुआ खत्म जल्द ही देखने को मिलेगा गुड्डू पंडित और कालीन भैया का एक बार फिर टशन। क्योंकि अब मिर्जापुर का आ रहा है तीसरा पार्ट (season 3) वो भी अमेजन प्राइम वीडियो पर इस सीजन में कौन कौन एक्टर रहेंगे इसके बारे में देखे।
पिछले दो सीजन तो आपने जरूर देखा होगा। मिर्जापुर के पिछले दो सीजन में बॉलीवुड और हॉलीवुड से भी ऊपर लोगो के लिए फेवरेट वेब सीरीज बन गया हैं। मिर्जापुर भारत का रिलीज के कुछ दिनों बाद सबसे लोकप्रिय web series बन गया था।
Mirzapur के पिछले दो सीजन में लोगो अपनी और काफी आकर्षित किया है। और दो सीजन देखने के बाद लोगो के मन में ये बहुत बड़ा सवाल जग गया था की मिर्जापुर का तीसरा सीजन निकलेगा या नहीं अगर निकलेगा तो कब
Mirzapur season 3 released date :
मिर्जापुर के तीसरे सीजन का लोगो का बेसब्री से इंतजार था इसी को देखते हुए अब मिर्जापुर सीजन 3 के जल्द ही निकलने का खुलासा पंकज त्रिपाठी जो की कालीन भैया का किरदार निभा रहे है। उसकी पत्नी राशिका दुग्गल जो की मिर्जापुर के अभी तक के सीजन में अपना रोल बहुत ही अच्छे से निभाया हैं।
उसने अपने सोशल मीडिया में एक फोटो पोस्ट करते हुए लोगो को ये संकेत दिया ही की जल्द ही वो मिर्जापुर की पूरी टीम के साथ नजर आएंगे। रशिका दुग्गल ने तीसरे सीजन की स्टार कास्ट का एक वीडियो साझा किया है।
यानी की मिर्जापुर के सीजन 3 की शूटिंग की तैयारी अब शुरू हो गई है और 2022 तक में ये शूटिंग कंप्लीट हो जायेगी। और जल्द ही आपलोग मिर्जापुर सीजन 3 को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे।
Read more :
Radhe shyam फिल्म में बॉलीवुड की ब्यूटी भी शामिल