Hello friends मेरा नाम है GAURAV KUMAR आज के समय में हर किसी का कोई न कोई लक्ष्य रहता है। जिसके लिए उन्हें मोटिवेशन की आवश्यकता होती है इसलिए हम आपके लिए 10+ Student success motivational shayri ले के आये है। इसे पढ़ने के बाद आपमें कभी न ख़त्म होने वाला जूनून आ जायेगा।
Life changing motivational shayri
बहुत से Student success की तलाश में रहते है उन्हें अपने आप को एकाग्र करने के लिए मोटिवेशन की जरुरत होती है ताकि वो लम्बे समय तक मैदान में बने रहे। इस तरह कई ऐसे विद्यार्थी के लिए हम ले के आये बेस्ट motivational shayri आपको अपने जीवन में कामयाबी के लिए कुछ ऐसे अनोखे शब्द की बहुत आवश्यकता है।
“उलझने बढ़ती गई मै झेलता रहा
,वक्त ने मैदान में उतारा मै खेलता रहा”
“लोगों ने पागल कहा मैं सुनता रहा
,उनकी बातों को मन में दबाए अपने ख्वाब बुनता रहा”
“लेकिन कैसे बताऊ लोगो को जब वक्त बदलेगा
‘तो मै नहीं मेरा विश्वास बदलेगा फिर”
ये पागल इन लोगो को नहीं पूरा इतिहास बदलेगा।
“इस दुनिया में अच्छा दिखने के लिए
‘नहीं अच्छा बनने के लिए जिओ”
“इज्जत और तारीफ मांगी नहीं जाती कमाई जाती है
‘सपने वो नहीं है जो नींद में देखे है”
सपने वो है जो हमारी नींद उड़ा दे’
“हर पतंग को कचरे के डब्बे में जाना होता है ,
‘हर पतंग को एक दिन कचरे के डब्बे में जाना होता है”
लेकिन उससे पहले आसमान छू के दिखाना होता है,
“आना जाना छोर चुके पर्वो से नाता तोड़ चुके
,रखकर पत्थर अपने दिलो पर घर से मुख है मोड़ चुके”
“किसका दिल करता है यारो घर का सुख चैन गवाने को
,छोड़ आये जीवन सफल बनाने”
“डुबकिया सिंध में गोताखोर लगाते है
,जा जा कर खाली हाथ लौट कर आते है”
“मिलते नहीं सहज मोती गहरे पानी में
,मुठ्ठी उसकी हर बार खाली हाथ नहीं होती”
,कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती”
“असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो तुम
,क्या कमी रह गयी इसे देखो और सुधार करो तुम”
“जब तक न सफल हो नींद चैन को त्यागो तुम
,संघर्ष का मैदान छोड़कर मत भागो तुम”
“कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती
,कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती”
“लूज़र वो नहीं जिसने खुद की मर्जी से अपनी मंजिल छोड़ दी
,अरे लूज़र तो वो है जिसने दुनिया की सुनके”
कोशिश करनी छोड़ दी’
सीढ़ियां उसे मुबारक जिसे छत तक जाना है
अपनी मंजिल तो आसमा है हमें रास्ता खुद बनाना है
अब सफलता मिले या न मिले ये तो किस्मत की बात है
पर हम कोशिश भी न करे ये तो गलत बात है
यह बात अलग है की तुम न बदलो
मगर जमाना बदल रहा है
गुलाब पत्थर पर खिल रहे है
चिराग आंधी में जल रहा है
यही जूनून यही एक ख्वाब मेरा है
वहाँ चिराग जला दू जंहा अँधेरा है
हालातो से हार जाए ऐसा मत समझना
अगर आज हवा तेरी है तो
कल तूफान मेरा होगा
“भूल जा अपने बीते कल को,
तू खुद पर विश्वास कर
तेरा आने वाला कल खुद बदल जायेगा,
तू बस मेहनत कर अपने आज पर,
अगर आपको यह अच्छा लगे तो अपने दोस्तों या करीबी के साथ जरूर शायर करे हो सकता है उसे भी इसकी जरूरत हो इसके फोटो को भी आप स्टेटस में लगा सकते है। इस तरह के मोटिवेशनल शायरी हो सकता है आपमें जूनून आ जाये इसलिए इसे ध्यान से पड़े और अगर अच्छा लगे तो इसे LIKE कर कमेंट में अपनी राय जरूर व्यक्त करे।
Realme 12pro Plus 5G smartphone can become the best phone of 2024
Best tips to remove toxins from your body is home remedies
Top 14 True Love Love shayari in hindi, तेरे होठों पे मुस्कान