VIVO Y76 5G will be launched On November 23, देखे फीचर्स और कीमत

Table of Contents

23 नवंबर को होने वाला है बड़ा सरप्राइस लॉन्च होने वाला है VIVO Y76 5G साथ में दे रहा है तीन शानदार…….

बहुत लोगो को इस नए स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार था क्यों न आखिर मॉडल ही इतना नया है। जिस जिसने इस VIVO Y76 स्मार्टफोन का इंतजार किया है उसके लिए कंपनी ने कोई शिकायत न हो ऐसा स्मार्टफोन तैयार किया हैं।
जैसा की पहले हम लॉन्च डेट को ले कर थोड़े परेशान थे लेकिन लॉन्च डेट भी अब fix हो गई है। 23 नवंबर को मार्केट में VIVO Y76 5G को लॉन्च करने का फैसला सुना दिया है लेकिन इसके कुछ डिटेल्स अब भी हमसे hidden करके रखे हुए खैर कोई बात नही धीरे धीरे हम इसका भी पता लगा लेंगे। VIVO Y76 5G स्मार्टफोन में आपको तीन कलर देखने को मिलेंगे जिससे ग्राहक को अपने पसंद के फोन चुनने में आसानी होगी।
इस स्मार्टफोन को सबसे पहले मलेशिया में लॉन्च किया जा रहा है vivo Y76 5G को 23 नवंबर रात 8:30 बजे के करीब दर्शकों को दिखाया जायेगा जिसमे काफी तादाद में लोग होंगे। वैसे इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी वो भी vivo मलेशिया द्वारा अपने ही सोशल मीडिया चैनल पर आप अपने फोन में इसे आराम से देख सकते हैं। देश विदेश में E कॉमर्स साइट्स Lazada और shopee के जरिए बिक्री उपलब्ध कराई जाएगी।
क्या है कैमरा में खास
इसके कैमरा की बात करे तो कैमरा यूनिट में 50 Mp (मेगापिक्सल) का मेन कैमरा दिया हुआ है और 2 Mp(मेगापिक्सल) का पोट्रेट शूटर और 2 Mp (मेगापिक्सल) मैक्रो स्नेपर है। कंपनी के द्वारा अभी पूरा डिटेल्स नहीं मिला है। एक फेमस टिपस्टर ने डिवाइस के स्पेसिफिकेशन के बारे में खुल के बताया है। जिनके मानना है की इस स्मार्टफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58 इंच का Full HD+ एलसीडी डिस्प्ले होगा। इसमें मीडिया टेक डाइमेंशन 700 चिपसेट और 8GB रैम जिसमे 4GB रैम आप बड़े आराम से बड़ा सकते है, इसमें 128GB storage भी होगा।
और टिप्सटर ने ये भी कहा है की इसमें 16Mp का सेल्फी कैमरा होगा जो सेल्फी लेने वालो को बहुत अच्छी लगेगी। इसके चार्जर की बात करे तो 44W फ्लैश फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। जो ग्राहकों को कोई शिकायत का मौका नही देगी क्योंकि फोन को कुछ ही देर में फुल चार्ज करके बड़े आराम से use कर पाएंगे। बैटरी इसकी 4100mAh की दी जाएगी साथ में फेसिंग फ्रिंगरप्रिंट स्कैनर और 3.5 मिमी ऑडियो जैक भी दिया जायेगा।
VIVO Y76 5G के देखे फीचर्स और कीमत
VIVO Y76 को पिछले सप्ताह ही चीन में लॉन्च किया गया था 8GB और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ इंडियन रुपए 20,800 प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था। इसके कैमरे की बात करे तो 55Mp का प्राइमरी कैमरा है और भी कई फीचर्स हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *